गांधी जयंती के शुभ अवसर पर भाजपा नगर दक्षिणी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया, स्वच्छता का कार्यक्रम नईगंज में बूथ संख्या 379 में स्थित जय प्रकाश गुप्ता के आवास पर एक छोटी सी संगोष्ठी हुई,

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने गाँधी जी के जीवन पर अपने-अपने विचार रखें जिसमे मुख्य रूप से जिले के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानियां ने कहा कि गांधीजी अहिंसा के बल पर ब्रिटिश हुकूमत की नीव को हिला दी, गांधीजी ने अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई, इसलिए लोग उनको राष्ट्रपिता भी कहते हैं।
संगोष्ठी के उपरांत बूथ के सभी गलियों में सफाई अभियान चलाकर गलियों को सफाई की गई, उक्त अवसर पर अनिल गुप्ता, आमोद सिंह, इंद्रसेन सिंह, किरण मिश्रा, प्रमोद प्रजापति, नगर महामंत्री द्वय सतीश सिंह त्यागी, राजेश गुप्ता, मनोज तिवारी, रोहित सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव हर्ष मोदनवाल, बूथ अध्यक्ष अभिषेक ब्रह्न सहित बूथ के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।उसी क्रम में मण्डल सिकरारा में अजय मिश्र के अध्यक्षता में डमरुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सफाई अभियान चलाया गया।












