संकल्प सवेरा,जौनपुर। नगर के वाजिदपुर जेसीज रोड स्थित फर्नीचर हाउस के शोरुम का भव्य उद्घाटन सोमवार को सुबह मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह “प्रिंशू” ने फीता काटकर किया ।
उन्होंने कहा कि अब जौनपुर के लोगों को अच्छे और टिकाऊ डिजाइनिंग फर्नीचर्स के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी,उनके अपने शहर में इस तरह का शोरुम अपने आप में एकलौता है।
शोरुम की भव्यता देखकर उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर आम आदमी से खास आदमी तक के लिए फर्नीचर संबंधी जरुरत की सभी वेरायटी उपलब्ध है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय सिंह ने कहा कि जौनपुर में इस तरह का भव्य शोरुम खोलने के लिए इसके अधिष्ठाता बधाई के पात्र है।यहां पर विद्यालय,आफिस और घरेलू फर्नीचर्स की जो रेंज है मुझे नहीं लगता कि वह जौनपुर में किसी अन्य शोरूम में होगी।
डायरेक्टर राकेश कुमार सिंह मुन्ना, विनय कुमार सिंह,चंद्रभान सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।अधिष्ठाता संजय कुमार सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस शोरुम पर घरेलू फर्नीचर,ऑफिस फर्नीचर,विद्यालय के फर्नीचर उपलब्ध रहेंगे ही साथ ही आर्डर पर मन मुताबिक बनाये जाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
यह प्रतिष्ठान पूरे जनपद में अपने आप में अनोखा रहेगा क्योंकि यहां पर लोगों के मनपसंद के फर्नीचर मिलेंगे जिसके लिए उन्हें अब महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर समाजसेवी कैलाश सोनी, नारायण सिंह,नरेंद्र प्रताप सिंह,दीपक सिंह पत्रकार,विजय कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, आशीष श्रीवास्तव रिंकू,प्रधान शैलेंद्र यादव,सत्येंद्र सिंह विक्की, छत्रधारी सिंह,मनीष सिंह, पुरोहित पंडित ओम प्रकाश उपाध्याय बनवासी, आलोक सिंह, नवीन सिंह, व अपूर्व सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।












