स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
‘‘स्वाधीनता के अमृत महोत्सव व भारत माता पूजन एवं सामूहिक वन्देमातरम् गायन कार्यक्रम’ का आयोजन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं आयोजन समिति ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि नासा वैज्ञानिक व भारत सरकार के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार प्रो0 ओम प्रकाश पाण्डेय ने भारत व स्वाधीनता के विषय में विस्तार से बताया। भारतीय संविधान के प्रस्तावना व राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम का वर्णन किया। उन्होंने अपने देश के संविधान व राष्ट्र को पूरे विश्व में सर्वोत्तम बताया। सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रचारक रमेश ,काशी प्रान्त ने भारत माता व अमृत महोत्सव के बारे में मधुर वर्णन किया व राष्ट्रभक्तों में राष्ट्रभक्ति का संचार पैदा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टी0डी0 पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डॉ0 आलोक सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा जनपद के 40 क्रान्तिकारी परिवार को सम्मानित किया गया।
आज शहीद उमानाथ सिंह स्टेडियम में भारी संख्या में भीड़ द्वारा भारत माता की जय व वन्देमातरम् के गूँज से पूरा प्रांगण राष्ट्रभक्ति में डूब गया और वन्देमातरम् के नारों से क्रान्तिकारियों की पुण्य आत्मा पुनः जागृत हो उठी।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवत्रम् व मोमेन्टो देकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रान्त कार्यवाहक मुरलीपाल जी, जिला संघ चालक डॉ0 वेद प्रकाश , विभाग प्रचारक जगदीश , मनोज , अतुल , राजीव जी, अरविन्द जी, मीडिया विभाग के प्रमुख संतोष सिंह जी, डॉ0 कीर्ति सिंह, सुरेश सिंह, श्रीकान्त , अश्वनी सिंह, अमित सिंह सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील ने किया, आभार कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 उदय सिंह ने व्यक्त किया।