स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं रामशिरोमणि दूबे की मनाई गई पुण्यतिथि
संकल्प सवेरा पवांरा के असर्फी देबी बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चार बार विधायक रहे पंडित राम शिरोमणि दूबे की पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पवांरा व सुजानगंज के निवासी पंडित शिरोमणि दुबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।गरीब ब्राह्मण परिवार में वर्ष 1920 में जन्मे स्वर्गीय दूबे ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था।बधवां हत्याकांड मामले में वर्ष 1945 में मात्र 25 साल की आयु में उन्हें फांसी की सजा हो गई।हलांकि महात्मा गांधी के प्रयास से फांसी की सजा आजीवन कारावास में बदल गई।वह सजा काट रहे थे इसी दौरान देश आजाद हुआ और मुक्त कर दिए गए।वर्ष 1969 में गड़वारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और उस क्षेत्र के चार बार लगातार विधायक रहे।
जनपद में शिक्षा का प्रसार बढ़ाने के लिए इन्होंने कई स्कूल कालेज की स्थापना किया। 7 सितंबर 1992 में वह गोलोक वासी हो गए।उनके पद चिन्हों पर चलते हुए इनके सुपुत्र स्वर्गीय डॉ दिनेश दुबे ने उनकी स्मृति में राम शिरोमण दूबे जनकल्याण एवं शिक्षण संस्था की स्थापना की। जिसके द्वारा आज छह शिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे हैं।
इनके दूसरे सुपुत्र प्रधानाचार्य राजेश दुबे एवं पौत्र शरद दुबे के संयोजकत्व में पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम में रामलला पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत यादव,बाबा तिवारी,रामखेलावन मिश्र सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग विद्यालय की छात्राएं शामिल रही।