जौनपुर।जनपद के प्रथम चरण के सभी ब्लाको में csc वाई फाई चौपाल के माध्यम से पुलिस चौकी थानों, कोटेदार , ग्राम पंचायत भवन , प्राइमरी स्कूल , आंगन बाड़ी आदि में फ्री हाई स्पीड इन्टरनेट की सुविधा दी जा रही है जनपद के CSC जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया की ग्रामीण छेत्रों में आने वाली समस्त सरकारी संस्थाओ में भारत सरकार ने निर्देश पर निःशुल्क कनेक्सन प्रदान किये जायेंगे जिसमे संस्था प्रमुख को पहचानपत्र की एक कापी फोटो एवं संस्था की id उपलब्ध करना होगा इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत कनेक्सन भी लिए जा सकेंगे इसी क्रम में मुफ्तीगंज ब्लाक के चैम्पियन VLE द्वारा ब्लाक ऑफिस के अतिरिक्त विद्यालय , आँगन बाड़ी , जनसेवा केन्द्रों आदि को अब तक सुविधा पंहुचा दी गई है , जिससे समस्त ब्लाक वासियों में ख़ुशी की लहर है सभी ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी को इस बहुआयामी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है












