जौनपुर। कस्बे के अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर गुरूवार को निःशुल्क पुस्तकें,मास्क बिस्कुट इत्यादि समाजसेवी द्वारा पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। योजना का लाभ विद्यालय में पंजीकृत कुल 392 छात्र छात्राओं को प्राप्त हुआ।
टाउन एरिया जफराबाद में स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर गुरूवार की सुबह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए निःशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी मंडल मंत्री सिरकोनी समाजसेवी संदीप सेठ ने बच्चों को पुस्तक वितरण किया साथ ही साथ सभी बच्चों को मास्क व बिस्कुट का वितरण किया और सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा साथ ही साथ समय-समय पर हाथ धोते रहने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर मनोनीत सभासद नगर पंचायत जफराबाद सुशील कुमार मोदनवाल , विनय मौर्य ,शैलेंद्र सिंह ,संदीप कुमार गुप्ता ,विकास यादव, मोनू कनौजिया राम प्रसाद मिश्रा, जय हिंद सेठ ,मोहम्मद आसिफ व अभिभावक गण उपस्थित रहे । प्रधानाचार्य छाया सिंह सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया












