फर्जी बैनामा कराने पर चार पर मुकदमा
कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में हैं भूमि
खरीददार गवाह समेत चार है आरोपित
शाहगंज ,संकल्प सवेरा,/ जौनपुर.कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में फर्जी बैनामा लेने पर भूमि स्वामी ने चार लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दे मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच-पड़ताल के जुटी हैं। इसी भूमि को लेकर पूर्व में एक चिकित्सक दंपति पर चल रहा मामला न्यायालय में लम्बित है।
क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी अरफी शेख ने गांव के ही एक भूखण्ड पर फर्जी बैनामा कराने वालो व गवाह बने व्यक्ति पर फ्राड का मामला दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र पुलिस को सौपा था।जिसे क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के आदेश पर सोमवार की देर शाम गांव के मो वसीम, जीनत जहां, सना माविया एवं गवाह श्रीराम के विरुद्ध भादवि की धारा 419/420/467/468/471 अन्तर्गत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।












