तीन दर्जन कुश्ती रही बराबर पर
मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के गड़वारेबीर बाबा के स्थान पर दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया ।
कुश्ती के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जगदीश नारायन राय ने फीता काट कर पहलवानों का हाथ मिला कर कुश्ती का उद्घाटन कर प्रारम्भ कराया उद्घाटन कुश्ती सिकन्दर सतमेसरा और मोहित गड़वारे बीर के बराबरी पर रही।
एकौनी के रंजीत ने जौनपुर के राजीव को,सरैया के इरसाद ने आनन्द गड़वारे बीर को,गड़वारे के शुभम ने धर्मापुर के धर्मू को,गोविन्दपुर केराकत के आशीष ने धर्मापुर के सौरभ को चीत किया और तीन दर्जन से ज्यादा कुश्ती बराबरी पर रही।
रेफरी का काम लल्लन यादव,डा०सुरेन्द्र यादवऔर तेजू यादव ने की कुश्ती की अध्यक्षता रामअवध यादव ने किया इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव,जियाराम यादव,कमला यादव पूर्व प्रमुख,भइया लाल यादव,अनिल कुमार यादव पूर्व फौजी,हिन्दुस्तान टाइम के आनन्द मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे कुश्ती के आयोजक रामचन्दर यादव व भइया लाल यादव ने आये हुए अतिथियों के प्रति अभार प्रगट किया।












