शिक्षकों का चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिक्षण शुरू

एल० सी० निषाद
सुजानगंज,संकल्प सवेरा ( जौनपुर) बीआरसी सुजानगंज के परिसर में चार दिवसीय निपुण भारत प्रशिंक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय की देखरेख मे प्रारंभ किया गया।उक्त प्रशिक्षण में कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में बाल वाटिका से 3 तक के बच्चों में भाषा एवं आरम्भिक गणित की समझ के विकास के लिए शिक्षकों को गतिविधि के माध्यम से शिक्षण,साप्ताहिक एवं वार्षिक कार्ययोजना निर्माण के द्वारा निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में
सहायक उपागमों पर परिचर्चा की गयी।प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रगान, चेतना गीत द्वारा किया गया जिसमें ए आरपी प्रमोद सिंह, विवेक सिंह,अतुल सिंह,अभिनव मिश्र,विनोद पाल ने प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के
अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,महामंत्री राजीवमणि त्रिपाठी,सन्तोष कुमार दुबे, शैलेश शुक्ला, प्रभाकर शुक्ला, लाल रत्नाकर उपाध्याय,अवनीश कुमार,योगेश यादव एवं चंद्रशेखर मिश्र आदि उपस्थित रहे।












