जौनपुर,आजमगढ़ में संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
खेतासराय(जौनपुर)22सितंबर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाये जाने व वांछितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देश पर खेतासराय पुलिस को यस ओ जी ,सर्विलांस के सहयोग से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें मंगलवार को चार शातिर गाँजा तश्कर के कब्जे से एक कुंतल अवैध गाँजा के अतिरिक्त एक तमंचा व कारतूस हाथ लगा है।
प्रभारी निरीक्षक खेतासराय राजेश यादव,यस ओ जी टीम शाहगंज व सरपतहां में घटित घटना में अभियुक्तों के बारे में दबिश कर रहे थे कि मुखबीर के जरिये सूचना पर क्षेत्र के भुड़कुड़ हाँ मोड़ पर चार शातिर गाँजा तश्कर दबोच लिया इनके पास से एक कुंतल अवैध गाँजा ,एक तमंचा व कारतूस स्कार्पियो आरोपित महाबीर व विजय विश्वकर्मा निवासी मुत्कल्लीपुर थाना पवई जनपद
आजमगढ़,शिवकुमार मौर्य निवासी सीपा थाना अहिरौला आजमगढ़,राहुल राजभर निवासी गुमकोठी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के पास से मिला जिनका चालान न्यायालय भेज दिया गया।इनके विरुद्ध जौनपुर आजमगढ़ के अनेक थानों में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।टीम में धर्मबीर सिंह,रामजन्म यादव के अतिरिक्त अन्य शामिल रहे।












