चंदवक, जौनपुर।स्थानीय पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय हरिहरपुर बाबा का वन स्थित कीनाराम मठ के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से पुलिस ने तीन अदद रामपुरी चाकू,रॉड व लोहे की पाइप बरामद किया।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह,एस आई विभूति नारायण राय व अन्य पुलिस कर्मियों संग गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली कि हरिहरपुर बाबा का वन स्थित कीनाराम मठ के पास कुछ लोग पतरही स्थित आभूषण की दुकान में चोरी की योजना बना रहे हैं।सूचना पर पुलिस घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने अपना नाम सुन्दरम सोनकर पुत्र लालचंद निवासी बेहड़ा, केराकत,बादल यादव पुत्र भृगुनाथ, शिवम यादव पुत्र रूपराज निवासी गोनौली व मलखान यादव पुत्र राम दुलार निवासी रायपुर,थाना चंदवक बताया।पुलिस इनके पास से तीन रामपुरी चाकू,लोहे की पाइप व रॉड बरामद किया।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।