पार्टी का ध्वज फहराकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस
जौनपुर,संकल्प सवेरा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने गौरवशाली इतिहास के 138 वर्ष पूरा करने जा रही है! कांग्रेस ने पुरे हर्सोल्लास के साथ आज स्थापना दिवस मनाया! शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम की अगुवाई में सब्जी मंडी स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने पार्टी का ध्वज फहराकर एक दूसरे को बधाई दी!
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को अपने गौरवपूर्ण अतीत के सिंहावलोकन, वर्तमान में आत्मावलोचन और उज्ज्वल भविष्य के चिंतन की जरूरत है। आज ऐसी शक्तियां देश पर हावी हैं, जिनका लक्ष्य लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत के बजाए कुछ और है और जो भारत के बहुलतावादी चरित्र को ही खत्म करना चाहती हैं। जबकि भारत विभिन्न धर्मो, संस्कृतियों, भाषाओं और समाजों का ऐसा सुंदर गुलदस्ता है, जिसमें एक साथ कई फूल खिलते हैं, कई रंग दमकते हैं।
हमें श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी तथा श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व पर गर्व है, जिनका संकल्प देशहित में सेवा-भाव से काम करना है। अडिग संकल्प, स्पष्ट दिशा और मजबूत इरादों के साथ वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस को मदांध सत्ता की चुनौती के सामने खड़ा होना है, ताकि आने वाले समय में हमारी नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों की वजह से समाज के सभी वर्गों का विश्वास और समर्थन कांग्रेस को हासिल हो।
इस अवसर पर अजय सोनकर, राजकुमार गुप्ता, अमित मिश्रा, सुभाष मौर्य, निसार इलाही, संदीप सोनकर, शशांक राय, पुष्कर निषाद, अमन सिन्हा, फरहान जिलानी, आदिल, अमिष श्रीवास्तव, शब्बीर हसन बाली, गौरव मौर्या, पवनेश यादव, अली अंसारी, इकबाल आदि उपस्थित रहे !