जौनपुर,संकल्प सवेरा । सिकरारा व सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत में हाजिर हुए।
उन्होंने अधिवक्ता उमेश शुक्ला के माध्यम से अपनी सफाई में साक्ष्य दिए। उन्होंने कहा कि उनको राजनीतिक रंजिशवश फंसाया गया है। दोनों मामलों में वे मौजूद नहीं थे। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 अक्टूबर की तिथि नियत की है। 28 फरवरी को उड़नदस्ता के प्रभारी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मौर्य ने विधानसभा मल्हनी में सिकरारा-शेरवा मार्ग एवं सिकरारा-गुदरीगंज मार्ग पर 34 स्थानों पर जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह का पोस्टर एवं बैनर पाया था।
उसकी अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने सिकरारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 24 अक्टूबर 2020 को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में करंजाकला बाजार बिजली के पोल पर प्रत्याशी धनंजय सिंह का चुनाव प्रचार स्टीकर चिपकाया पाया था