पूर्व सांसद धन्ंजय सिह व विक्रम सिह को पर लगे आरोप बेबुनियाद वादी ने अपहरण व रंगदारी से किया इन्कार
पूर्व सांसद व जदयू नेता धन्ंजय सिह व विक्रम सिह को पर लगे आरोप बेबुनियाद वादी ने अपहरण व रंगदारी से किया इन्कार
संकल्प सवेरा,जौनपुर– लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अपहरण व रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व उनके सहयोगी संतोष विक्रम के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश 6 एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को हाजिर हुए। वादी अभिनव सिंघल कोर्ट के आदेश पर हाजिर अदालत आकर बयान दिया।वादी अपहरण व रंगदारी की बात से मुकर गया ।
उसे पक्ष द्रोही घोषित किया गया।कहा कि वह स्वेच्छा से धनंजय सिंह के घर गया था। उसका न तो अपहरण हुआ न रंगदारी मांगी गई।न ही धमकी दी गई।












