जौनपुर में पूर्व प्रधान ने गोली मारी, हालत गंभीर
संकल्प सवेरा,जौनपुर । बुधवार की शाम रंजिश में दबंगों ने पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मार दी। गोली, मुकेश के बाएं हाथ और पेट में लगी। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए। वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मुकेश को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामला सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के राजस्व गांव रामीपुर का है।














