संकल्प सवेरा,नोएडा. जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त में पैरालंपिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी. इन खेलों में यूपी कैडर के आईएएस
अधिकारी सुहास एलवाई भी हिस्सा लेंगे. सुहास एलवाई फिलहाल नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) के डीएम हैं. सुहास का चयन हाल ही में पैरा ओलंपिक खेलों के लिए हो गया है. वो बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. शनिवार को सुहास ने ओलंपिक में हुए अपने सलेक्शन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में देश के लिए खेलना ही बहुत बड़ी बात है.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा की ओलंपिक और पैरा ओलंपिक दुनिया की सबसे बड़ी खेल स्पर्धा है, जहां पर दुनिया के हर कोने से खिलाड़ी आता है और अपने देश के लिए गोल्ड जीतना चाहता है. मेरे लिए ओलंपिक में सिलेक्शन होना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है, मैं अपने देश के लिए जी जान से खेलूंगा
और बेहतर प्रदर्शन करूंगा. गौरतलब है जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से पैरा ओलंपिक शुरू होने वाला है. गौतम बुद्ध नगर ले जिलाधिकारी ओलंपिक में देश के लिए खेलेंगे. सुहास एलवाई दुनिया में तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. साथ ही सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं. करीब डेढ़ वर्ष से वो गौतम बुध नगर मे जिलाधिकारी हैं.