संकल्प सवेरा जौनपुर कोतवाली में बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा की तहरीर पर छह ग्राम प्रधानों सहित 13 लोगों के विरुद्ध जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है जालसाजी करके पात्रों के बजाय अन्य लोगों को योजना का लाभ दिलाया गया है।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी जूही मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि श्रम विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनहित में चलाई जा रही कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 55 हजार रुपया निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को शादी के लिए अनुदान दिया जाता है। इस योजना में दलालों के एक संगठित गिरोह द्वारा ऐसे अपात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का अनुचित एवं नियम विरुद्ध लाभ लेने का प्रयास किया गया है। मौके पर जांच के बाद आरोप सत्य पाया गया।
संबंधित ग्राम प्रधानों की भी इसमें संदग्धि भूमिका पाई गई है। उक्त अधिकारी ने कोतवाली में ग्राम प्रधान मीरपुर, रज्जूपुर, कटाहित खास, घिसुआ खुर्द, जगदीशपुर, करियांव और मीरपुर के लाभार्थी यशपाल, रज्जूपुर के धर्मदास, कटाहित खास के लालजी बिंद, घिसुआ खुर्द के ओम प्रकाश, जगदीशपुर की सुनीता गौतम, करियांव की फुर्तीला देवी, कटाहित खास के राम आसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी के आदेस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है












