भारतीय जनता पार्टी जौनपुर में नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा है जो 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलेगा, सेव सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत मल्हनी विधानसभा रामदयालगंज मंडल के ग्राम सीहीपुर के प्राथमिक विद्यालय पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्य मंडल अध्यक्ष नरेंद्र विश्वकर्मा जिला सह संयोजक आई टी इंद्रसेन सिंह के देखरेख में सफाई का कार्य किया गया

उसके बाद गरीबों में राशन वितरण का कार्य किया गया और बिरहदपूर सेक्टर मे सेक्टर संयोजक दिव्यांशु सिंह और भाजपा के आई टी जिला सह संयोजक प्रमोद प्रजापति के द्वारा ग्राम विरहदपुर में गरीबो

के बस्ती में घर घर जाकर राशन वितरण का कार्य किया और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम विरहदपुर में शिव मंदिर के प्रांगण में सफाई का कार्य किया गया, इसी के तहत मण्डल परशुरामपुर में जितेन्द्र मिश्रा जी के देखरेख में ग्राम वीरभानपुर में राशन वितरण और वीरभानपुर के मन्दिर में सफाई का कार्य किया गया।