छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाता है. यह पर्व अपने आप में काफी खास होता है. इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा चार दिन तक चलती है. नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है. पारिवारिक सुख-समृध्दि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है. इस पर्व पर महिलाएं काफी साज-सज्जा करती हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस बार आप छठ पर किस तरह का मेकअप करें ताकि सब आपकी तारीफ करने लगें.
सोच समझकर कपड़े और मेकअप चुनें
इस पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को होती है और यह कार्तिक शुक्ल सप्तमी को समाप्त होता है. इस दौरान व्रतधारी लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं. व्रत के दौरान वह पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं. त्योहार के दौरान महिलाएं बहुत सोच समझकर अपने कपड़े और मेकअप चुनती हैं. हर महिला सुंदरता के मामले में सबसे आगे और खास दिखना पसंद करती है.
पूजा के दौरान आप जितनी आरामदायक ड्रेस पहनेंगी उतना ही आपको काम करने में आसानी होगी. छठ पर काफी चलना होता है. नदी के पानी में उतरना होता. ऐसे में पारंपरिक लहंगा या शादी का जोड़ा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. आप ब्राइट कलर अपनाकर इस पारंपरिक ड्रेस को और भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. तो इस बार छठ पर अपने आपको हाईलाइट कीजिए.
भारी पायल ट्राई करें
इस बार छठ पर भारी पायल ट्राई करें. आपके इस भारी पायल की छमछम भीड़ में मौजूद हर किसी का ध्यान आपकी तरफ खींचेगी और वह किसी को नजर भी नहीं आएंगे.
पतली डोरी ब्लाउज के साथ पतली सी चेन
आप बैकलेस ब्लाउज या पतली डोरी ब्लाउज के साथ पतली सी चेन या हल्के डिजाइन का नेक पीस पहन सकती हैं. ये आपके न्यूड मेकअप के साथ काफी फबेगा भी और आपको पसीने से गले में इचिंग भी नहीं होगी.
स्टाइलिश चोटी करें
लड़कियां खुले बालों में बहुत अच्छी लगती हैं लेकिन पूजा के वक्त खुले बालों को कैरी करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में एक अच्छी सी स्टाइलिश चोटी करें जो आपकी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगे.