शिक्षा के प्रकाश से हासिल होती है मंजिल- राकेश मिश्रा
छात्र जीवन में परिश्रम करने से जीवनभर मिलेगा लाभ- राजन सिंह
स्पेक्ट्रम शिक्षा संस्थान में शिक्षा संगोष्ठी व सम्मान समारोह का किया गया आयोजन-.
मुंगरा बादशाहपुर,संंकल्प सवेरा (जौनपुर)। मुगराबादशाहपुर कस्बे में स्थित स्पेक्ट्रम शिक्षा संस्थान में शिक्षा संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी बेटियां दो परिवारों में उजाला फैलाती हैं।
अभिभावक बेटा व बेटी की शिक्षा में भेदभाव न करें। शिक्षा के प्रकाश से हर मंजिल हासिल की जा सकती है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही हैं। महिलाओं को अपनी शक्ति और अधिकार को जानना होगा। विशिष्ट अतिथि न्यू शक्ति कालेज के डायरेक्टर राजन सिंह ने कहा किजब बच्चे के भीतर अनुशासन की आदत हो जाती है तो निश्चित रूप से उसे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की राह मिल जाती है। इसके बाद नैतिक मूल्य, संस्कार और कर्तव्य के भावों से सींचे गए सज्जन व्यक्तित्व को जीवनभर किसी तरह की मुश्किल आड़े नहीं आती।
इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता ही है, देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अतिथियों में शिक्षक सुरेंद्र पांडे ने कहा किशिक्षा व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि करने के साथ उसमें उचित गुणों का विकास करती है, उसके व्यक्तित्व को सुधारती है। उसे एक श्रेष्ठ नागरिक बनाती है। इसलिए शिक्षित होना जरूरी है। तथा वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार जायसवाल ने कहा किएक बेटी शिक्षित होने से परिवार शिक्षित होता है, समाज शिक्षित होता है और अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है।
आज बेटियां हर क्षेत्र में अच्छी काम कर रही है। लोकतंत्र हो, प्रशासनिक सेवा हो या पुलिस सेवा। हर क्षेत्र में लड़कियां बेहतर कर रही है। शिक्षा संस्थान के पुरातन छात्र विशाल यादव व भीम यादव ने छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स बताएं। प्रिंसिपल अनुपम पांडे ने अतिथियों को उपहार व माला पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के डायरेक्टर डॉ शेखर आनंद पांडे ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
अध्यक्षता शिक्षक सुरेंद्र पांडे तथा संचालन आयोजक शेखर आनंद पांडे ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार जायसवाल, राजन सिंह ,केपी यादव ,राजीव जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार व अनुपम पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी












