अखंड भारत के सूत्रधार थे सरदार पटेल:-राकेश मौर्य
देश की आज़ादी और आर्थिक बराबरी तथा गरीबों की दुर्दशा को दूर करने के लिए समाजवाद का लहराया परचम:-बाबूसिंह कुशवाहा
संकल्प सवेरा, जौनपुर। ज़िला समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में देश के दो महापुरुषों लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मंगलम लॉन मियापुर में दिन में 11 बजे मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने लौह पुरुष सरदार पटेल और समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्रदेव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर दोनों महापुरुषों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहाकि खंडों में बटे देश को अखंड भारत बनाकर राष्ट्रीय एकता संदेश देने का काम सरदार पटेल ने दिया आज उनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश को सांप्रदायिकता और नफरत से लड़कर सामाजिक सौहार्द कायम किया जा सकता है।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जौनपुर के सांसद बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि देश की आज़ादी और आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक असमानता और गरीबों की दुर्दशा को देखते हुए आचार्य नरेंद्रदेव ने समाजवाद का परचम लहराया।
दोनों महान विभूतियों के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं।
गोष्ठी की पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।
उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता रत्नाकर चौबे, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, राहुल त्रिपाठी, डॉ. शबनम नाज़, विधानसभा अध्यक्ष गण वीरेंद्र कुमार यादव सदर, नंदलाल यादव जफराबाद, दीपक विश्वकर्मा, धीरज बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, डॉ. जंगबहादुर यादव, जयप्रकाश यादव, प्रिंसु, डॉ. प्रेमशंकर यादव, संजय गौतम, अशोक निषाद, महिला नगर अध्यक्ष सोनी सेठ, मुनव्वर अली, हरीशचंद्र प्रभाकर सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।