दो लाख की चोरी में महिला समेत पांच शातिर चोर गिरफ्तार
संकल्प सवेरा, जौनपुर। बीते 10 दिन पूर्व नगर के बाईपास रोड पर स्थित मनियरा निवासी सुभाष यादव की दुकान के कैश बाक्स से दो लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर पांच चोरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इन सभी को सिहौली ग्राम के समीप गोमती नदी के पास से पकड़ा गया। चोरों के पास से स्कार्पियो, बाइक लैपटाॅप, मोबाइल, तमंचा आदि बरामद किया
क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने बताया कि बाईपास मार्ग पर 10 दिन पूर्व हुए चोरी की छानबीन में जब सर्विलांस की मदद ली गई तो चोरों का मोबाइल नंबर पता चला। शनिवार की शाम को चोरों की लोकेशन सिहौली ग्राम के समीप गोमती नदी के पास मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चोरों ने चोरी करना स्वीकार किया। कुछ दिन पूर्व इनकी लोकेशन जलालपुर में मिली थीं। जब ये चोर किसी घटना को अंजाम देते हैं, तो पूरी टीम के साथ ही निकलते हैं और यह चोर कभी लूट नहीं करते है। सिर्फ राहजनी, उचक्कागिरी, दुकानदारों को किसी काम में उलझाकर दुकानों से चोरी करना ही पेशा है। गिरफ्तार महिला भी इस काम में माहिर है
गिरफ्तार आरोपियों में अजय सोनकर उर्फ करिया निवासी पंचकोशी पैगंबरपुर थाना सारनाथ वाराणसी, सूरज गुप्ता निवासी सूजाबाद थाना रामनगर वाराणसी, विशाल गुप्ता निवासी सलारपुर थाना सारनाथ वाराणसी, पूजा गुप्ता निवासी सूजाबाद पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी, अशोक गुप्ता निवासी पैगंबरपुर थाना सारनाथ वाराणसी के हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी केराकत रामजनम यादव, महिला उपनिरीक्षक प्रतिमा सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, उपनिरीक्षक रामसुजान यादव, मुख्य आरक्षी बाबूलाल, जंगबहादुर, मिथिलेश राजभर, अजय सिंह, विनोद यादव, महिला आरक्षी कृति खरवार आदि रहे