भूमि विवाद में मारपीट पांच लोग घायल
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ढंढवारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक ही पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे इलाज राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कराया।
क्षेत्र के ढंढवारा कला गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चलें लाठी डंडे में एक ही पक्ष के 63 वर्षीय शहाबुद्दीन पुत्र इकबाल अहमद 29 वर्षीय अबू हुरैरा 31 वर्षीय अबू ओबैदा पुत्रगण शहाबुद्दीन व 30 वर्षीय जैनब पत्नी रिज़वान 27 वर्षीय नुशरा पत्नी अबू हुरैरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष ने दोषियों के विरूद्ध तहरीर दे कारवाई की मांग की है।












