पैसे के लेन देन में सगी बहन व जीजा को भाइयों ने उतारा मौत के घाट
जौनपुर,संकल्प सवेरा । कहा जाता है कि कलयुग में रिश्तो की कोई अहमियत नहीं जिसका जीता जागता उदाहरण है यह घटना जहां संपत्ति के विवाद में 2 सालों ने मिलकर पहले अपने जीजा की हत्या कर दी और जब यह लगा कि बहन भी रास्ते का कांटा बन सकती है और पुलिस को सूचना दें सकती है तब दो भाइयों ने बहन की भी हत्या कर दी। इस घटना में उसी गांव के ग्राम प्रधान व एक बोलेरो चालक सहित वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है,
जिसमें दोनों शव को ले जाकर नहर में प्रवाहित किया गया था। मड़ियाहूं कोतवाली के साहोपट्टी गांव में बीती 29 मार्च को गांव के ही समीप शारदा सहायक नदी में पटिये में बांधकर फेंक दिया था जिसमे बाद दोनों शव 6 अप्रैल को जलालपुर थाना के नहर में मिली जिसकी शिनाख्त सतेंद्र कटियार व उनकी पत्नी पूनम कटियार थाना जहानगंज जिला फरुखाबाद है। मृतक के भाई बृजेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी जिसमे बृजेन्द्र ने रुपयों के लेने देन में भाई व भाभी की गला दबाकर हत्या की। इसका खुलासा आज एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि यह हत्या
संपत्ति के विवाद में दो सगे सालों ने मिलकर अपनी ही सगी बहन व जीजा की हत्या कर दिया। इस घटना में गांव के ग्राम प्रधान की भी अहम भूमिका रही और एक बोलेरो चालक की भी भूमिका रही जो दोनों शव को अपने वाहन में भरकर नहर तक ले गया था। फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।












