कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन पर लगवाई पांच इंडिया मार्का हैण्डपम्प
बदलापुर,संकल्प सवेरा। समाज सेवा के क्षेत्र में महराजगंज ब्लाक के कल्याणपुर गांव निवासी डीएस यादव नाम के व्यवसायी ने क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन पर जन-सेवा संकल्प के रूप में व्यक्तिगत निधि से जरूरतमंद पांच परिवारों को पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से इण्डिया मार्का सेकेंड हैण्ड पम्प प्रतिष्ठापित कराया है। उन्होंने गौड़ बस्ती में दो , निषाद बस्ती में दो और यादव बस्ती में एक हैण्ड पम्प लगवाने का काम किया है।
समाजसेवी डीएस यादव ने बताया कि अब तक पेयजल जैसे संकट से उबारने के लिए वह 48 हैण्ड पम्प लगवा चुके हैं । बाबा बोझनाथ मंदिर के पुजारी बाबा दीन मिश्रा , दिनेश सिंह ,रमाशंकर गौड़ ,अखिलेश यादव ,प्रदीप यादव ,अमृतलाल यादव ,प्रदीप केशव यादव , साहबलाल यादव , जितेंद्र यादव ,अंकित गौड़ ,मुन्ना गौड़, माताफेर गौड़ ,अनुराग निषाद, गुलशन निषाद , अंशु निषाद तथा बोरिंग ठेकेदार राजकुमार यादव ने समाजसेवी डीएस यादव को इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से साधुवाद दिया है। समाज सेवी डीएस यादव का मानना है कि समाज सेवा के लिए दिल में सेवा की भावना होनी चाहिए न की भौतिक संसाधनों की। उन्होंने बताया कि समाज सेवा का कार्य प्रचार प्रसार करने के बजाय गोपनीय तरीके से करना पसंद करते हैं। उन्होंने आवश्यक वस्तुएं दान करने, गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने, बेटी बचाओ आंदोलन और ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान जैसे कार्य किए हैं।













