लूट के प्रयास के षड्यंत्र में एक महिला सहित पांच गिरफ्तार
संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर (जौनपुर), जनपद के चर्चित केशवपुर लूट कांड के षड्यंत्र रचने के 5 आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गया पुलिस के अनुसार उनके पास से लूट के षड्यंत्र रचने में प्रयोग किए गए चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए। ज्ञातव्य हो कि इसी केस में थाने से हथकडी सहित फरार चंदन सोनकर को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
इस मामले में गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि घटना की साजिश रचने में शामिल शिवम यादव पुत्र ईशनारायण निवासी मछली शहर पड़ाव थाना कोतवाली जिला जौनपुर, बबलू निषाद पुत्र राजपत निवासी जोगिया पुर थाना कोतवाली जौनपुर, मनोज सोनकर पुत्र राज कुमार सोनकर निवासी तारापुर थाना कोतवाली जौनपुर, सूरज सोनकर पुत्र छुटकन सोनकर निवासी चौकिया धाम थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर और शारदा देवी पत्नी राजकुमार सोनकर निवासी तारापुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर को केशवपुर में लूट के प्रयास का षड्यंत्र रचने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को खलसहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ।












