यज्ञ के साथ हुआ पाच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन :योग गुरु डॉ ध्रुवराज
संकल्प सवेरा जौनपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आदमपुर करंजाकला जौनपुर में चल रहे ज्ञान विज्ञान शिविर में (13/12/2022 से 17/12/2022 ) तक समापन यज्ञ के माध्यम से किया गया! योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के आसन व प्राणायाम का योगाभ्यास कराया!
आवासीय बालिका विद्यालय की वार्ड न श्री किरन बाला मिश्रा ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से हमारा पर्यावरण शुध्द होता है! विभिन्न प्रकार के रोगियों का ईलाज भी यज्ञ के माध्यम से रोगानुसार आहूति डालकर किया जाता है! कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आदमपुर की बच्चीयों ने योग में उत्साह पूर्व क प्रतिभाग किया!
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल व डॉ यट प्राचार्य श्री सच्चिदानन्द यादव के निर्देशन में प्रत्येक बच्चों तक योग की विद्या पहुचाने के लिए जनपद के प्रत्येक तहसील में चल रहा योग प्रशिक्षण शिविर !
योग प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर किरन बाला मिश्रा, प्रतिमा सिंह, अमृता सिंह, पुष्पा राय व विद्यालय के सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे!