नगर पंचायत अध्यक्ष की फैक्ट्री/आवास पर फायरिंग :
गेट में तीन गोलियो के बने निशान,घटना सी सी टी वी कैमरे के में कैद, पुलिस जांच में जुटी
मछलीशहर (जौनपुर)जेल में बंद नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल की फ़ैक्टरी/आवास पर रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे बाइक से आए अज्ञात बदमाश फायरिंग कर भाग गए। फैक्टरी /आवास के लोहे के गेट पर तीन गोलियों का निशान बना हुआ है। घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद है। अध्यक्ष के बेटे अभय कुमार उर्फ सूरज की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित अभय कुमार उर्फ सुरज जायसवाल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया है कि रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे उनको जान से मारने की नीयत से आए बदमाशों ने फैक्ट्री /आवास का गेट बंद होने पर फायरिंग की। लोहे के दरवाजे पर तीन गोलियों के छेद बने हुए हैं। बदमाश फायरिंग करने के बाद अपनी बाइक से वापस लौट गए।पूरी घटना फैक्टरी के दरवाजे पर लगे कैमरे में कैद हो गई है। रविवार को सुबह हुई घटना के बाद समर्थकों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।घटना की लिखित सूचना सूरज द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।मामले मेंथानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है।मामले की जांच की जा रही है।पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।