लखनऊ,संकल्प सवेरा कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी के एक हिस्से में गुरुवार सुबह आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद इंदिरानगर, बीकेटी सहित कई फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुचीं।
फायर अफसर शेर अली खान ने बताया कि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग अत्यधिक ऊंचाई पर लगी है जिसके चलते बुझाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए हाइड्रॉलिक मशीन बुलाई गई है, इसके बिना आग बुझाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
वहीं, प्लांट के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ है और आग के काले धुएं से इलाके में धुंध छाई हुई है












