आग से दो रिहायशी छप्पर जला, हजारों के गृहस्थी का सामान राख
संकल्प सवेरा खुटहन ( जौनपुर) 19 जुलाई गरोठन गाँव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में दो रिहायशी छप्पर व उसमें रखा हजारों के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीण किसी तरह से आग पर तो काबू कर लिए।
लेकिन तब तक गरीब का पूरा आशियाना आग की की भेंट चढ़ चुका था। गाँव निवासी रामनिहोर गौतम अपनी पत्नी चंद्रावती को साथ लेकर गांव के ही एक काश्तकार के खेत में दैनिक मजदूरी पर धान की रोपाई करने गया था। घर पर उसके तीन छोटे छोटे बच्चे थे। अचानक उसके छप्पर से आग की लपटे उठने लगी।
देखते ही देखते आग बढ़कर उसके दूसरे छप्पर तक पहुंच गयी। मौके पर जुटे ग्रामीण अथक प्रयास कर आग को काबू मे कर लिया। अगलगी में 50 हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है।