जौनपुर। सिकरारा थानांतर्गत लालाबाजार में भारत ड्रेसेज़ एंड साड़ी कलेक्शन के मालिक को फ़ोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद मालिक रामपाल ने सिकरारा थाने में पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई, तत्पश्चात हरकत में आई सिकरारा पुलिस ने तत्काल धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया और अज्ञात व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है।
बता दे कि सिकरारा थाना क्षेत्र के लालाबाजार में यूनियन बैंक के पास रामपाल गौड़ की कपड़े की दुकान है। 9 फरवरी की शाम से ही दुकान मालिक को लगातार धमकी भरे फ़ोन आ रहे थे। अंततः परेशान होकर दुकान मालिक ने सिकरारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।