मीरगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर): सरायदेवा गांव में मंगलवार की देरशाम भूमि संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने जरौना-गोधना मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। सीओ और थानाध्यक्ष के समझाने पर लोग शांत हुए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया है।
भटहर गांव के हनुमंत पांडेय व सरायदेवा गांव के श्याम लाल की भटहर त्रिमुहानी के पास जमीन है। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है। देरशाम फिर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। जमकर लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से श्यामलाल, गीता देवी, संतलाल व शीतला प्रसाद घायल हो गए। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने रास्ता जाम कर जरौना-गोधना मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया। वे मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सीओ मछलीशहर के आकर समझाने-बुझाने व उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर उनका गुस्सा शांत हो गया। रास्ता जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजा।












