भूमि विवाद में दो सगे भाइयों में हुई मारपीट
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेखवलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेखवलिया गांव के राम बचन और राम जतन दोनो सगे भाई है। दोनो भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी भूमि विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को राम बचन और राम जतन में गाली गलौच होते- होते मारपीट हो गई। दोनों को हल्की चोट आई है। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़कर थाने ले आई।
इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने बताया कि दोनों सगे भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर दोनो में मारपीट हो गया। दोनो पक्षो से तहरीर मिला है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।












