सुरेरी(जौनपुर) 30 मई। स्थानीय थाना क्षेत्र के करौदी गांव निवासी दयाशंकर सिंह व योगेश सिंह के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, बीते शुक्रवार को योगेश सिंह उक्त विवादित जमीन पर दीवाल का निर्माण कर रहे थे, दयाशंकर सिंह उक्त निर्माण को रोकने के लिए मना किया तो योगेश सिंह आग बबूला हो गए। दयाशंकर सिंह का आरोप है कि योगेश सिंह, राजदेव सिंह, प्रहलाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, आदि लोग असलहे के नोक पर हमारे घर में घुस आए और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर लूटपाट करने लगे विरोध करने पर जमकर मारपीट भी किये मारपीट के दौरान मनोज सिंह, गुनगुन, हरिवंश सिंह को गंभीर चोटे आई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा ने बताया कि जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुआ था दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।