संकल्प सवेरा मछलीशहर में दो समुदाय में हुए मारपीट के बाद तनाव के मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके स्थान पर अवनीश राय को पुलिस लाइन से नया प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। घटना के दूसरे दिन सब्जी मंडी बंद करा दी गई है। सब्जी मंडी में लगने वाली दुकानों को रोडवेज बस स्टैंड के पास लगवा गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब्जी मंडी में पीएसी तैनात है
पुलिस के अनुसार, शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा राजा सुबह स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बांधे कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे।
इसकी जानकारी परिवार को हुई तो वे सब्जी मंडी में दूसरे समुदाय के व्यवसायी के घर पूछताछ करने पहुंच गए। जहां किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। इस दौरान दोनों समुदायों से सरजू देवी(70), ऋषभ(26), सरवर राइन(40), मो. इदरीश(67), रोहित भोज्यवाल(21), राजा(19) और सरिता देवी(35) घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सरिता देवी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इस घटना में मौके पर गए आरएसएस के नगर प्रचारक ऋषभ को चोट लगने की जानकारी होने पर स्वयंसेवक भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के बाद बाजार को बंद करवा दिया। एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अतर सिंह फोर्स के साथ बाजार में गश्त करते रहे