केराकत,संकल्प सवेरा 27 फरवरी। क्षेत्र के तेजपुर स्थित अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर बीती रात चाहरदीवारी फादकर परिसर में घुसे चोरों ने छठी बार चोरी को अंजाम दिया। ऑफिस के दरवाजे को तोड़कर आफिस में रखी गोदरेज की आलमारी को तोड़ दिया।आलमारी में रखे विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज,स्टेपलाइजर व चाभियों का गुच्छा उठा ले गये। वही रसोई घर का ताला तोड़ मिड डे मील के सभी बर्तन उठा ले गये। चोरी की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह कश्यप ने पुलिस को दे दिया है। वही सूचना पर मौका मुआयना करने पहुँचे उपनिरीक्षक अजय शर्मा ने चोरी गये सामानों के बारे में प्रधानाध्यापक से जानकारी जुटाया। प्रधानाध्यापक ने तहरीर देकर विद्यालय पर हो रही चोरी की शिकायत किया। विद्यालय पर लगातार हो रही चोरियों का खुलासा न किये जाने से चोरों के हौसले बुलन्द है।












