सरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के राजेपुर गांव में स्थित सघन सरकारी समिति पर यूरिया खाद लेने गये किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने पर नाराज किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों का आरोप है कि उनसे प्रति बोरी लगभग 25 रुपये अधिक वसूला गया। धान की रोपाई के बाद खेतो में खाद डालने के लिए कुछ किसान सुबह से सघन सरकारी समिति पर लाइन में खड़े रहे घंटों इंतजार के बाद समिति संचालक द्वार करीब साढ़े 11 बजे के केंद्र को खोलो गया और सरेआम किसानों से 25 रुपये प्रति बोरी केंद्र प्रभारी वसूला जा रहा था। विरोध करने वाले किसानों को खाद नहीं दिया गया। शासन के निर्देश के बाद भी प्रभारी द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 से 20 सें 25 रुपये प्रति बोरी से अधिक पैसा वसूला गया।
जिसे नाराज किसानों ने समिति केंद्र पर जमकर हंगामा किया। खाद लेने के लिए लाइन में लगे कोतवालपुर गांव के अमित ,ऊदपुर गांव के रामशिव, अर्जुन निषाद, केशवपुर गांव के अनिल सहित अन्य दर्जनों किसान मौजूद रहे।












