वाराणसी,संकल्प सवेरा. कोरोना वायरस की महामारी से देशभर के डॉक्टर्स जमकर लोहा ले रहे हैं, लेकिन इस बीच बीएचयू प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्रा द्वारा उनकी योग्यता पर सवाल उठाने से हंगामा मच गया है. जबकि ट्विटर के जरिए मिली शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने इस मामले की जांच के साथ जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दरअसल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सोशल साइंस फैकल्टी के डीन कौशल किशोर मिश्रा ने अपने फेसबुक एकाउंट से WHO का हवाला देते हुए भारत के 60 प्रतिशत डॉक्टरों को अयोग्य बताया था. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत के 60 फीसदी डॉक्टर अयोग्य हैं. अब उन्हें कौन बताए कि यहां डॉक्टर योग्यता से नहीं, बाबा साहब के संविधान की वजह से बनते हैं.’
छात्र संगठनों के विरोध के बाद दर्ज हुई शिकायत
बीएचयू प्रोफेसर कौशक किशोर मिश्रा की फेसबुक पोस्ट को लेकर एसटी-एससी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के संयोजक चंदन सागर ने ट्विटर के जरिए वाराणसी पुलिस (लंका थाना) से इस मामले की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच एसीपी भेलूपुर को सौंपी गई है