रामपुर।थाना क्षेत्र के सपही गांव के हरिजन बस्ती में अडोस – पड़ोस के दो लोगों ने दो वर्ष पूर्व मंदिर में शादी किया था। कुछ माह पूर्व पति से अनबन होने पर पत्नी अपने पिता के घर रह रही थी।जिसे पांच माह पूर्व पिता के घर एक लड़का हुआ था।जिसकी मंगलवार की भोर में मौत हो गयी।लड़के के पिता ने पुलिस को सूचना देकर मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप मां सहित ससुराली जनों पर लगाया है।मौके पर पहुची 112 नंबर पुलिस मृतक बच्चे के शव को लेकर थाने पर गयी।
जानकारी के अनुसार सपही गांव निवासी रामलाल गौतम अपने बेटे अजय गौतम से अपने पड़ोसी राधेश्याम गौतम की लड़की सुमन देवी से दो वर्ष पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर में शादी किया था। शादी के 1 वर्ष बाद मियां बीवी में कुछ अनबन हो गई जिससे सुमन अपने पिता के घर रहने लगी 5 माह पूर्व उसे अपने पिता के घर पर ही एक लड़का पैदा हुआ था जिसकी मंगलवार भोर में मृत्यु हो गई पिता ने बेटे की मृत्यु की सूचना 112 नंबर पुलिस को देखकर पत्नी सहित ससुराली जनों पर अपने 5 माह के बेटे की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस 5 माह के बच्चे के शव को स्थानीय थाने पर ले गई वही बच्चे की मां सुमन देवी वह ससुराली जनों सहित ग्रामीणों व ग्राम प्रधानपति हरिश्चन्द्र का कहना है कि कुछ दिनों से बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब थी जिसकी दवा हो रही थी बीमारी के ही कारण बच्चे की मौत हुई है बच्चे के पिता झूठा आरोप लगा रहे हैं पुलिस बच्चे की बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजे











