फादर पी विक्टर ने सादगीपूर्ण ढंग से मनाया अपना 54 वां जन्मदिन
संकल्प सवेरा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का जन्म कन्याकुमारी के नायर कोयल नामक स्थान पर 24 जनवरी 1967 को हुआ था।पिता स्व. ए.पीटर एवं माता श्रीमती स्व.विंसेंट के आँगन में चौथी संतान के रूप में फादर पी विक्टर जी का जन्म हुआ था।
पिता जी सेना में अधिकारी थे और माता जी धर्मपरायण महिला थीं।पिता जी से अनुशासन एवं माता जी से धर्म के प्रति अनुराग हुआ।14 वर्ष की अवस्था में आप कन्याकुमारी से काशी आ गए और धर्मपथ पर चलते हुए 1995 में पुरोहित के रूप में अपने जीवन को प्रभु के चरणों में अर्पित कर दिया।
आपके जीवन में काशी की संस्कृति का इतना प्रभाव पड़ा कि आप काशी के होकर ही रह गए।काशी की संस्कृति ने आपको सभी धर्मों के प्रति अनुराग उत्पन्न किया।काशी में रहते हुए आपका लगाव प्रकृति से हुआ और आपने लाखों वृक्षों को लगाकर काशी रत्न एवं उत्तर प्रदेश गौरव से विभूषित हुए।
आपने सेंट थॉमस इंटर कॉलेज, शाहगंज,नव साधना कला केंद्र,सेंटजॉन्स लोहता,हार्टमन पुर इंटर कालेज होते हुए सेंटजॉन्स जौनपुर के प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।
करोना के कारण अपने अपना 54 वां जन्मदिन बड़ी सादगीपूर्णढंग से मनाया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के तरफ से एक छोटा समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ईशवंदना से हुई।विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने ईशवंदना कर कार्यक्रम की शुरआत की।
इस अवसर पर फादर की कुशलता एवं दीर्घायुष्य के लिए पवित्र बाइबिल,पवित्र कुरान एवं वैदिक मंत्रों का पाठ किया गया।इस अवसर पर 54 दीपों की आरती की गई।अंत में फादर ने ईश्वर को धन्यवाद दिया और अपने माता-पिता को याद किया।
फादर को बधाई देने के लिए गाजीपुर से पंकज राय एवं विकास राय उपस्थित रहे।बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करने हेतु जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम एवं कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी जी पधारे।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।