जौनपुर, संकल्प सवेरा वाराणसी के होटल प्रताप में चतुर्दश राष्ट्रगौरव अलंकरण व तीसरी अदालत पदग्रहण सम्मान 2020-21 का आयोजन किया गया।वाराणसी में एक न्यूज चैनल द्वारा अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करनेवाले महानुभावों को प्रतिवर्ष राष्ट्रगौरव रत्न सम्मान से विभूषित किया जाता है।संकल्प सवेरा यह सम्मान संगीत,शिक्षा,स्वास्थ्य,विधि व्यवस्था, पर्यावरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है।इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु फादर पी विक्टर को राष्ट्रगौरव रत्न सम्मान से विभूषित किया गया।फादर पी विक्टर दो दशकों से अधिक समय से शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।वाराणसी,गाजीपुर में शिक्षा की अलख जगाने के बाद फादर वर्तमान समय में सेंटजॉन्स स्कूल ,सिद्दीकपुर ,जौनपुर में प्रधानाचार्य के पद को विभूषित कर रहे हैं।संकल्प सवेरा
अनुज डिडवानिया इस अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे। आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक काशगंज,प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली,सुधीर सिंह निदेशक गेलवेट हास्पिटल,अजय कुमार सिंह,बलवीर सिंह बग्गा,विजय श्रीवास्तव,डॉक्टर सुनील सिंह,हजारी कृति नारायण शुक्ला,अनुराग टण्डन,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,प्रोफेसर हनुमान प्रसाद गुप्ता,देव भट्टाचार्या,महिपाल पाठक एवं मिथिलेश द्विवेदी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।संकल्प सवेरा