फादर पी विक्टर ने उपहार में दिया तुलसी का पौधा
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल, सिद्दीकपुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने जौनपुर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह की भतीजी साक्षी सिंह की शादी में उपस्थित होकर हरियाली के लिए काम करनेवाली ‘हरित तरंग’ संस्था की तरफ से उपहार स्वरूप तुलसी का पौधा प्रदान किया और वर वधू के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी।फादर शादी विवाह या किसी मांगलिक कार्य में उपहार स्वरूप पौधे दिया करते हैं।
फादर का कहना है कि जिस तरह से पौधे वातावरण से दूषित तत्वों को नष्ट करते हैं वैसे ही वर वधू का वैवाहिक जीवन समस्त दूषणों से मुक्त हो।मानव जीवन को सुखमय बनाना है तो वृक्ष लगाना ही है।इस अवसर पर हरित तरंग के सदस्य शशिमोहन सिंह क्षेम,डॉक्टर भारतेंदु मिश्र,पंडित रामदयाल द्विवेदी,प्रेमशंकर यादव,डॉक्टर रामजी तिवारी आदि उपस्थित रहे।