केराकत तहसील में किसान जन जागरण अभियान के तहत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और किसानों की समस्या को विस्ता विस्तार रूप से बताया गया आवारा पशुओं से हो रहे फसलों की तबाही के बारे में भी अवगत कराया गया इस मौके पर advocate संदीप सोनकर ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद चौधरी अनिल सोनकर गांगुली विकास सिंह आशु दीपक साहू खुर्शीद खान आजाद अक्षय चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद रहे
संदीप सोनकर ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं से किसान परेशान है पैदावार अप् हो गई है महंगाई बिजली खाद गैस सिलेंडर कीमतें आसमान छू रही हैं पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है तहसील में अपनी उपरोक्त मांगों को लेकर यूपी की गूंगी बहरी तानाशाह सरकार को किस्म की समस्याओं निराकरण करना होगा नहीं तो हम पूरे प्रदेश में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हम सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे











