शाहगंज/जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा सबरहाद क्षेत्र में भारी संख्या में उड़ता हुआ टिड्डियों का दल देखा गया। चिड़ियों का झुंड खुटहन की तरफ से आता हुआ आजमगढ़ की तरफ उड़ते हुए निकल गया। उप जिलाधिकारी लगातार क्षेत्र का चक्रमण करते रहे। फिलहाल टिड्डियों से क्षेत्र में किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के उसरहटा से लगाए सबरहद, इमरानगंज तक के क्षेत्र में आसमान में उड़ता हुआ भारी मात्रा में टिड्डियों का झुंड दिखाई दिया। टिड्डियों का दल खुटहन की तरफ से उड़ता हुआ क्षेत्र में पहुंचा और बिना कहीं नीचे उतरे आजमगढ़ की तरफ निकल गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा लगातार क्षेत्र का चक्रमण करते रहे और किसानों को जागरूक करते रहे। उन्होंने किसानों को अपने खेतों में पटाखे फोड़ने, टीन या बर्तन पीट कर, ताली बजाकर और अन्य प्रकार से ध्वनि प्रसार करके अपने खेतों का टिद्दियों से बचाव करने का सुझाव दिया । फिलहाल क्षेत्र मे टिद्दियों के उतरने की कोई सूचना नहीं मिली। क्षेत्र में पहुंचे टिद्दियों के दल से किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ, किसानों ने राहत की सांस ली।












