गुस्साई किसान महिलाओं ने हंसीया से फाडा यूरिया की बोरी
जौनपुर ।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर बफर गोदाम पर किसानों ने हंसीआ लेकर हल्ला बोल दिया और बफर गोदाम को घेरकर अंदर हंगामा करते हुए घुस गए। महिलाओं ने हंसीया से 2 दर्जन से अधिक यूरिया की बोरी फाड़ डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया।
करंजाकला विकासखंड क्षेत्र के लगभग सैकड़ों गांव में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है।किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं। जबकि मार्केटो में यूरिया ब्लैक रेट पर बेची जा रही है। ब्लैक मार्केटिंग को लेकर किसान पहले तो पीसीएस सेंटर जासोपुर में हल्ला बोले। वहां खाद नहीं मिली। इसके बाद जासोपुर के किसानों ने सीधे बफर गोदाम पर हल्ला बोल दिया। बफर गोदाम पर उस समय पीसीएम प्रभारी विनोद कुमार यादव मौजूद नहीं थे।
किसानों का खाद के लिए गुस्सा भड़क उठा । महिलाएं आगे कूदकर गोदाम में करीब 25 बोरी यूरिया हंसीए फार डाला और वहां पहुंची ट्रक को बंधक बना लिया। किसान का आरोप हैं की पीसीएफ सेन्टरों से यूरिया की कालाबजारी की जा रही हैं। सूचना पर पहुंचे पूविवि चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने फोर्स के साथ पहुंच गए। किसी तरह किसानों को समझा-बुझाकर हालात को काबू में किया। इस दौरान किसानों द्वारा की रोकी गई ट्रक को भी मुक्त कराया।
किसानों ने कहा कि जासोपुर में जब गोदाम बन रही थी , जमीन देने के चलते तब प्रशासन से तय हुआ था कि स्थानीय किसान को बफर गोदाम से भी खाद हमेशा उपलब्ध कराई जाएगी ।लेकिन उन्हें बफर गोदाम से खाद नहीं उपलब्ध कराया गया है ।इस समय धान की फसल में यूरिया छिड़कने की किल्लत है और बाहर ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है ।पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर कहा कि शीघ्र ही यूरिया की व्यवस्था कराई जाएगी जिसके बाद किसान शांत हुए और वापस लौटे।












