किसान स्मृति दीप जलाकर किसानों के बलिदान को किया नमन्
जलाया गया स्मृति दीप
संकल्प सवेरा शाहगंज / जौनपुर पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के नेतृत्व में पक्खनपुर गांव स्थित आवास पर शुक्रवार देर शाम लखीमपुर में केन्द्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा व उनके साथियों द्वारा आन्दोलन कर रहे किसानों को चार पहिया वाहनों से रौंदते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी। उन शहीद किसानों की याद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री एवं विधायक ने अपने आवास पखनपुर पर दीप जलाकर ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाया।
विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने दीप जलाकर किसान स्मृति दिवस’ मनाया।
उन्होंने कहा भाजपा की संवेदहीनता एवं अमानवीय कृत्य के विरोध में किसानों की याद में दीप जलाकर ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाया गया। किसानों की शहादत का मान बढ़ाने के लिए आप भी एक दीप जलाएं,
अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं और भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। इस दौरान एडवोकेट संजय यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज यादव गल्लू विधायक प्रतिनिधि सैयद ऊरुज जे पी यादव आदि मौजूद रहे।
 
	    	 
                                












