किसान खेतो में कीटनाशक दवाओं का करे छिड़काव मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर ।किसान कीटनाशक दवाओं का फसल में छिड़काव करें जिससे टिड्डी दल फसल को नष्ट नही कर पायेगा । उक्त जानकारी बुधवार को हसनपुर गांव के किसानों को देते हुए कृषि रक्षा इकाई मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी बालकृष्ण राम ने बताया । बालकृष्ण राम ने बताया टिड्डी दल से फसल को बचाने के लिए कीटनाशक दवा मोनो कीटो फास ,क्लोरोफाई फास,फेंडाल , साईहेला के छिड़काव से 10 दिन तक फसल पर कोई भी टिड्डी अथवा कोई भी कीड़ी का असर नही रहेगा । टिड्डी दल के आ जाने पर किसान झुंड बनाकर थाली पीटना , ढोलक बजाए , ट्रैक्टर का सालेंसर निकाल कर तेजी से आवाज करते हुए दौड़ाने से टिड्डी भाग जाएगी । सीमावर्ती जिले प्रयागराज में टिड्डी दल ने दस्तक दिया है । किसानों को जागरूक रहने की जरूरत है । इसके पूर्व में कोदहूँ ,भीखपुर ,सोहासा के किसानों को जागरूक किए । तकनीकी सहायक आशुतोष राय ने भी किसानों को जागरूक करने के लिए टिप्पस दिए । किसान डॉक्टर दिनेश कुमार मौर्य , प्रदीप कन्नौजिया , अनिल मौर्य , इन्द्र बहादुर कन्नौजिया सहित दर्जनो किसान उपस्थित रहे ।