फसल अवशेष का किसान भाई करे प्रबंधन:डॉ सुरेन्द्र प्रताप सोनकर
संकल्प सवेरा,बक्शा जौनपुर।
फसल अवशेष को किसान भाई जलाने के बजाय उसकी खाद बनाकर खेत मे प्रयोग करें तो मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ साथ ही गुडवत्ता उक्त अन्य भी प्राप्त कर सकते हैं।:उक्त बातें डॉ सुरेन्द्र प्रताप सोनकर
कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा ने बताई।
आगे उन्होंने बताया कि अगर अन्य और सब्जी अच्छा और स्वस्थ पैदा होगा तो। मनुष्यों में होने वाले कई प्रकार के रोग नही होंगे। फसल अवशेष से कई तरह से खाद बनाई जा सकती हैं। जिसमें प्रमुख वर्मी कंपोस्ट खाद है।












