संकल्प सवेरा
जौनपुर:- कहते हैं लोगों को उनके कार्य के लिए हमेशा याद किया जाता रहता है जब भी उस स्थान पर कोई आता है तो अक्सर उसकी याद आ ही जाती है जो वह छाप छोडकर जाते हैं उक्त बात पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिक्षक रहे अशोक कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने के दौरान विदाई समारोह में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एन.पी.सिंह ने कहा।
सेवानिवृत्त श्री सिंह जी मूलतः नेवादा मुखलीशपुर बदलापुर के निवासी हैं जिन्होंने 32 साल सच्चे मन से विश्वविद्यालय को सच्ची सेवा दी है इनके सेवा को विश्वविद्यालय के अधिकारीगण हमेशा प्रेरणा लेकर इनके पथ पर चलकर सेवा देने की अनुसरण करेंगे,उक्त बातें विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष राम जी सिंह ने कही,
इसी कड़ी मे समस्त मौजूद अधिकारीगण निष्ठाभाव व सच्ची सेवा को वर्णित करते हुए उत्तम जीवन स्वस्थ स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करते हुए अंगवस्त्रम पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर विदाई समारोह संपन्न किया।
उक्त अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महामंत्री स्वतंत्र कुमार,प्रवेश उपाध्याय, राजेश सिंह,कोषाध्यक्ष कपिल कुमार त्यागी,अरूण कुमार सिंह,अवशेष कुमार जयसवाल,सुबेलाल यादव,विनोद कुमार यादव,हिरालाल यादव,रमाशंकर यादव,सुरेशचंद्र,अधिक्षक रामसमुझ आदि सेल्फ डिफेंस का ध्यान रखते हुए मौजूद रहे।