गर्भवती महिला समेत पांच घायल जेवर छिने
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में सोमवार की रात सोए हुए परिवार पर असलहे से लैस दबंगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और मारपीट कर गर्भवती महिला समेत 5 लोगों को घायल कर दिया। मौके से घर के सामान तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त जेवर लूट लिया। सूचना पर पहुंची 108 नंबर पुलिस ने रात भर घर पर पहरा दिया। पीङीत परिवार दहशत से गांव छोड़ने के लिए मजबूर है।
जानकारी के अनुसार रामसुंदर यादव का परिवार दिन में घर के दरवाजे पर मिट्टी पाट रहा था। पड़ोसी कुमार राजभर मिलन बहादुर ने विरोध किया । दिन में नोकझोंक हुआ। जिससे गुस्साए विपक्षी दर्जनभर दबंगों ने रात में 11 बजे रामसुंदर यादव के घर पर घुसकर हथियार से लैस होकर हमला कर दिया। जमकर घर में तोडफोड किया । मङहा गिरा दिए। बर्तन कपड़े छतिग्रस्त कर दिया। घर में घुसकर महिलाओं को पीटा। जिसमें सुंदर 42 वर्ष, 40 वर्ष महेंद्र, 38 वर्ष गुलाब, 35 वर्ष की संजू ,और 30 वर्ष की गर्भवती महिला सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई ।आरोप है कि दबंगों ने सरिता के गले की चैन बाली छीन ले। और जान मारने की धमकी दी। घटना के गांव के किसी व्यक्ति ने 108 नंबर पर फोन किया। मौके पर पहुंची 108 नंबर पुलिस रात भर पहरा देती रही। दहशत से पीडित परिवार गांव छोड़ने की लिए मजबूर है।